BPSC 68th CCE Recruitment 2021 - Online Application last date Extended
पोस्ट तिथि / Post Date : 20.12.2022
पद का नाम / Post Name : 68 वां संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा
रिक्त संख्या/ Vacancy : 358
बिहार लोक सेवा आयोग 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा की भर्ती के लिए एक रोजगार अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो इस वैकेंसी में रुचि रखते हैं और इस पद के लिए सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे इस आवेदन के विज्ञप्ति को पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने की अंतिम तिथि को 30 दिसंबर 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
आवेदन तिथि / Apply Date : 25 नवम्बर से 20 दिसंबर 2021(30.12.2022 Extended)
आयु सीमा / Age Limit:
20 वर्ष से 37 वर्ष तक के सभी अभ्यार्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं | अधिकतम आयुसीमा पर सामान्य महिला/ BC/EBC को 03 वर्ष तथा SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष का छूट है । आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर की जाएगी |
आवेदन शुल्क / Application Fees :
सामान्य (UR) और BC/EBC वर्ग समूह के अभ्यर्थियों को ₹600 तथा सामान्य महिला/SC/ST/PwD समूह के अभ्यर्थियों को ₹150 आवेदन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा। अभ्यार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जैसे क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं
पदों का विवरण :
बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 358 विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए है ।
- पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) - 10
- जिला समादेष्टा, गृह विभाग (विशेष शाखा) - 01
- जिला अग्निशमन पदाधिकारी, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) - 25
- कराधीक्षक , गृह विभाग (कारा) - 02
- राज्य -कर-सहायक आयुक्त (बिहार वित्त सेवा), वाणिज्य कर विभाग - 10
- अवर निर्वाचन पदाधिकारी, (बिहार निर्वाचन सेवा) निर्वाचन विभाग - 10
- अवर निबंधक/ संयुक्त अवर निबंधक, मद्यनिषेध, उत्पादक एवं निबंधन विभाग - 25
- श्रम अधीक्षक, श्रम संसाधन विभाग - 10
- नियोजन/जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग - 04
- प्रोबेशन पदाधिकारी, गृह विभाग (कारा) - 01
- सहायक निबंधक सहयोग समितियाँ,सहकारिता विभाग - 05
- सहायक निदेशक, दिव्यंगजन सशक्तिकरण निदेशालय, समाज कल्याण विभाग - 07
- ईख पदाधिकारी, गन्ना उद्योग विभाग - 02
- बिहार शिक्षा सेवा (प्रशासन उप संवर्ग), शिक्षा विभाग - 06
- श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग - 45
- अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, परिवहन विभाग - 01
- ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग), ग्रामीण विकास विभाग - 08
- प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग - 51
- राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, (बिहार राजस्व सेवा), राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग - 50
- आपूर्ति निरीक्षक, (बिहार आपूर्ति सेवा), खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग - 27
- प्रखण्ड अनुo जाति एवं अनुo जनजाति कल्याण पदाधिकारी, अनुo जाति एवं अनुo जनजाति कल्याण विभाग - 77
शैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification :
68th BPSC संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:-
1. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
नोट: शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें
चयन प्रक्रिया / Selection Process:
1. प्रारम्भिक लिखित परीक्षा/ Prilims - हम भी प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी। जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और कुल अंक 150 होंगे। शिक्षा महज जांच परीक्षा होगी, जिसके आधार पर मुख्य परीक्षा हेतु उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
2. मुख्य लिखित परीक्षा/ Mains - मुख्य लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी। जिसमे दो अनिवार्य विषय क्रमशः। एक सामान्य हिन्दी। 100 अंक इस विषय में 30%। अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। किंन्तु मेधा निर्धारण मैं इसकी गणना नहीं की जाएगी। तथा सामान्य अध्ययन (पत्र - 1 तथा पत्र -2) प्रत्येक पत्र 300 अंक के होंगे। अभ्यर्थी को वैकल्पिक विषय के रूप में जी गए वैकल्पिक विषयों में से किसी एक का चयन करना होगा जो 300 अंकों का होगा।
3. व्यक्तित्व परीक्षण / Interview - मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को भाग लेना अनिवार्य है अन्यथा वे अंतिम परीक्षाफल हेतु बनाए जाने वाले मेधा सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। व्यक्तित्व परीक्षण 120 अंक का होगा।
आवेदन प्रक्रिया / Application Process :
68th BPSC संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर Registration / Login के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा अथवा उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं|
करने के बाद रजिस्ट्रेशन डाटा को एडिट करने का ऑप्शन रहेगा, जो पेमेंट करने के पूर्व तक ही उपलब्ध होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई किसी भी प्रविष्टि (नाम, पिता, माता, आरक्षण, कोटि इत्यादि) को एडिट करने का प्रावधान रहेगा।
Payment करने एवं Application Submit किए जाने के बाद भी अभ्यर्थी स्वयं द्वारा की गई प्रविष्टि को पुनः Edit कर सकते हैं, जिसके लिए विज्ञापन में आवेदन भरने की अंतिम निर्धारित तिथि के बाद 10 दिन का समय दिया जाएगा।
अभ्यार्थियों को सुझाव दिया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व वेबसाइट पर कूलर सुझावों को ध्यान से पढ़ें इसके पश्चात आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें|
महत्वपूर्ण तिथि/ Important Dates:
विज्ञप्ति तिथि Advertisement Date : 18.11.2022
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि / Starting Date of Apply Online : 25.11.2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि / Last Date of Apply Online: 20.12.2022 (30.12.2022 Extended)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि / Last Date for Fee Payment : 20.12.2022 (30.12.2022 Extended)
Apply Online(large-bt)
Download Notification(large-bt)
Official Website(large-bt)
Joinus on Telegram(large-bt)